प्रभारी मंत्री ने तैयारियों का जायजा लिया
सांसद खेल महोत्सव का शुभांरभ आज
विदिशा, मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री डाॅ मनसुख मांडविया, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री कपिल देव की उपस्थिति में विदिशा जिला मुख्यालय पर 30 अक्टूबर को सांसद खेल महोत्सव का शुभांरभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली सांसद खेल प्रतियोगिता के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधो का पशुपालन एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने आयोजन स्थल जिला खेल परिसर (स्टेडियम) में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया है। आयोजन के मद्देनजर किए गए प्रबंधो से अवगत होने के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण भ्रमण के दौरान विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी, कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दंागी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री पटेल को आयोजन के मद्देनजर किए गए प्रबंधो के साथ-साथ अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं की जानकारियां सांझा की गई है जिसमें प्रमुख रूप से पार्किंग, अतिथियों, गणमान्य नागरिकों के आने जाने का रास्ता, शुभांरभ कार्यक्रम हेतु प्रारंभिक तौर पर तय एजेण्डा बिन्दुओं से अवगत कराया गया है।
हेलीपेड मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव 30 अक्टूबर को हेलीकाप्टर से विदिशा आएंगे इसके लिए एसएटीआई परिसर में बनाए गए हेलीपैड स्थल पर किए गए प्रबंधो का भी प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने जायजा लिया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें