1 नवंवर को धूमधाम से मनाई जायेगी संत नामदेव जयंती निकलेगा शिरोमणि नामदेव जी महाराज का भव्य चल समारोह - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 29 अक्टूबर 2025

1 नवंवर को धूमधाम से मनाई जायेगी संत नामदेव जयंती निकलेगा शिरोमणि नामदेव जी महाराज का भव्य चल समारोह

 संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज जन्मोत्सव एवं भव्य चल समारोह 
गंजबासौदा,
 हर वर्ष की तरह इस वर्ष संत नामदेव जयंती जन्मोत्सव पर पर भव्य चल समारोह का आयोजन नामदेव समाज द्बवारा किया जा रहा है  ही हर्ष, उत्साह और श्रद्धा के साथ सूचित किया जाता है कि इस वर्ष भी संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज का 755वां जन्मोत्सव पूरे भक्तिभाव और समाजिक एकता के साथ मनाया जा रहा है।
चल समारोह राम जानकी मंदिर गणेश पुराण से रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर तक निकाला जायेगा जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं 
🌼 यह पावन अवसर हमारे लिए केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, प्रेरणा देने और संत नामदेव जी के आदर्श मार्ग पर चलने का संदेश लेकर आया है।
कार्यक्रम का समापन 
📅 दिनांक: शनिवार, 01 नवम्बर 2025
📍 स्थान: नामदेव समाज धर्मशाला, नामदेव कॉलोनी, गंजबासौदा में प्रसाद वितरण एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर किया जायेगा 

🌺 कार्यक्रम विवरण:
🕗 प्रातः 8:00 बजे – श्री सत्यनारायण कथा (नामदेव मंदिर, गणेशपुरा)
🕑 दोप. 2:00 बजे – श्री सत्यनारायण कथा एवं प्रसादी वितरण (सायं 4 बजे)
🚩 प्रातः 9:00 बजे – भव्य चल समारोह
(श्री रामजानकी मंदिर गणेशपुरा से प्रारंभ होकर नामदेव धर्मशाला तक)
🎓 विशेष आकर्षण:
➡️ समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह।
जो छात्र कक्षा 10वीं या 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अपनी अंकसूची 30 अक्टूबर 2025 तक श्री जितेन्द्र नामदेव (मो. 8033189775) के पास जमा करें।
🌼 आवाहन – समाज की एकता का पर्व:
समस्त नामदेव समाज परिवार से विनम्र आग्रह है कि
अपने संपूर्ण परिवार, ईष्ट-मित्रों और समाजबंधुओं सहित
भव्य शोभायात्रा एवं जन्मोत्सव समारोह में पधारें।
🙏 आइए, एक साथ मिलकर संत नामदेव जी महाराज के चरणों में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
✨ उनके दिखाए हुए सत्य, भक्ति और सेवा के मार्ग पर चलकर अपने समाज और नगर का नाम रोशन करें।
हम सबकी सामूहिक उपस्थिति ही समाज की सच्ची शक्ति है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज