कांग्रेस पार्षद के घर पर पथराव अवैध शराब बिक्री के विरोध में धरना
आश्वासन के बाद धरना समाप्त
नगर के नागरिक अब शराब को सरकार का उधोग बताने लगे हैं जो बेरोजगार को रोजगार न देकर नशेड़ी बनाने पर तुली है
गंजबासौदा
अवैध शराब बिक्री को लेकर गंजबासौदा ,
में विरोध तेज़ हो गया है नगर के वार्ड क्रमांक 4 की कांग्रेस पार्षद श्रीमति नीलू अहिरवार के घर पर बीती रात हुए पथराव के विरोध में आज अंबेडकर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया पूर्व में भी महिला पार्षद ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया पार्षद नीलू अहिरवार का कहना है कि उनके वार्ड में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायतें की जा रही हैं लेकिन कार्रवाई के बजाय अब पार्षदों पर ही हमला किया जा रहा है नीलू अहिरवार ने बताया कि शराब कारोबारियों ने उनके मकान पर पथराव किया जिससे वार्डवासियों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय ऐसा कभी नहीं हुआ लेकिन अब ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है अगर प्रशासन ने जल्द ही अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा पार्षद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मेरे ऊपर हमला हो जाता या मेरे साथ कुछ अनहोनी होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता नीलू अहिरवार ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में महिलाएँ और बच्चे भी शराब की लत में फँसते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अब महिलाएँ चुप नहीं बैठेंगी और अवैध शराब के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा वही जब इस मामले में पार्षद नीलू अहिरवार बताया मेरे वार्ड में अवैध शराब की शिकायतें लगातार की जा रही हैं लेकिन कार्रवाई की जगह अब पार्षदों पर हमला हो रहा है वहीं वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद राहुल ठाकुर ने बताया हम सब पार्षद साथी नीलू जी के समर्थन में हैं
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ यह लड़ाई अब और तेज़ होगी ज्ञात हो दिन पूर्व ही मसूदपुर की आदिवासी सहरिया समुदाय की महिलाओं ने भी थाने में ज्ञापन दिया था
गली गली वार्ड वार्ड बिक रही शराब अब नगर में सरकार का उधोग कहलानी लगी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें