बेटी दामाद से मिलने आई बुजुर्ग महिला ट्रेन से गिरकर हुई घायल
गंजबासौदा
नगर के रेलवे स्टेशन पर रविवार को बेटी दामाद से मिलने आई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला उतरते समय ट्रेन के नीचे चली गई जिससे महिला घायल हो गई।जानकारी के अनुसार बिलासपुर भोपाल ट्रेन से खुरई से गंज बासौदा बेटी दामाद से मिलने आई थी तभी ट्रेन में भीड़ जायदा होने के कारण बुजुर्ग महिला उतरने में थोड़ी देर हो गई जब उक्त महिला उतरी तो जब तक ट्रेन चल चुकी थी और महिला अचानक प्लेटफार्म ओर ट्रेन के बीच फंस गई फिर किसी यात्री द्वारा तुरंत चेन खींची गई और तुरंत चेन खींचते ही गाड़ी रुक गई ।वही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान एसपी विश्वकर्मा ने ट्रेन के गार्ड को वाकी टांकी की मदद से ट्रेन ड्राइवर को जानकारी दी उसके बाद वही मौजूद कुछ लोगों ने महिला को ट्रेन के नीचे घुस कर निकाला और तुरंत उपचार के लिए महिला को अस्पताल भेजा गया और कुछ देर बाद ट्रेन को आगे के लिया रवाना किया गया ।इस मामले में आरपीएफ चौकी प्रभारी राहुल यादव का कहना है कि बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस जैसे कि गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनट पर प्लेटफार्म पर आई थी भीड़ ज्यादा होने के कारण बुजुर्ग महिला उतर नहीं पाई जब ट्रेन चल गई तब महिला उतर पाई महिला खुरई निवासी 65 वर्षीय कृष्णा बाई दांगी अपने दामाद कृष्णपाल राजपूत से मिलने गंजबासौदा आई जी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें