अब जय स्तम्भ चोक पर नहीं लगा सकेंगे होर्डिंग बैनर,
गंजबासौदा,
नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार के दिन स्तम्भ चौक पर किसी भी प्रकार के होर्डिंग, पोस्टर, पंपलेट इत्यादि लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। चाहे वे राजनीतिक हो, धार्मिक, सामाजिक हो या फिर निजी। भविष्य में किसी भी तरह के पंपलेट अगर जय स्तम्भ चौक पर लगाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बुधवार के दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, एसडीएम संतोष बिटोलिया, सीएमओ रवि प्रकाश श्रीवास्तव आदि के निर्देश पर नपा कर्मियों ने राष्ट्रीय स्मारक मुख्य चौराहा जय स्तम्भ चौक से होडिंग, बैनर इत्यादि हटवाए। साथ ही सभी को सूचना भी दी गई कि अब भविष्य में किसी भी प्रकार के विज्ञापन एवं पोस्टर नही लगाए जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें