क्षत्रिय नामदेव समाज, अशोकनगर ्के नये अध्यक्ष बने रघुवीर नामदेव
अशोकनगर ,
पूर्व में जारी बैठक सूचना के अनुपालन में, जानकारी अनुसार दिनांक 05/10/2025 को क्षत्रिय नामदेव समाज अशोकनगर की बैठक धर्मेन्द्र चौधरी के बगीचा स्थित नामदेव निर्माण मंदिर, अशोकनगर (म.प्र.) में विधिवत रूप से आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित समाजजनों द्वारा सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार निम्नलिखित मनोनयन विधिवत रूप से स्वीकृत किए गए — रघुवीर नामदेव (प्रेम टेलर) को जिला अध्यक्ष, क्षत्रिय नामदेव समाज अशोकनगर के पद पर मनोनीत किया जाता है हर्षवर्धन नामदेव (डब्बू – कल्याण किराना) को नगर अध्यक्ष, क्षत्रिय नामदेव समाज अशोकनगर के पद पर मनोनीत किया जाता है।
बैठक में उपस्थित सभी समाज सदस्यों द्वारा उपरोक्त दोनों नवमनोनीत पदाधिकारियों को पुष्पमालाओं द्वारा सम्मानित किया गया तथा समाज की एकता, संगठन, सेवा एवं विकास के प्रति निष्ठापूर्वक सहयोग हेतु संकल्प लिया गया।
यह सूचना समाज के अभिलेख एवं संबंधित विभागों/संगठनों के संज्ञानार्थ निर्गत की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें