कफ शीरफ मामले में मुख्यमंत्री का कड़ा एक्सन छिंदवाड़ा मामले में 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड ड्रग ,विपक्ष भी हमलावर - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

कफ शीरफ मामले में मुख्यमंत्री का कड़ा एक्सन छिंदवाड़ा मामले में 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड ड्रग ,विपक्ष भी हमलावर

*छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ. मोहन यादव ने दिखाई सख़्ती*
स्वास्थ्य मंत्री के भी स्तीफे की उठी मांग,
भोपाल,
कफ सीरप मामले में CM ने लिया बड़ा एक्शन*
छिंदवाड़ा मामले में दो ड्रग इंस्पेक्टर सस्पेंड
छिंदवाड़ा ड्रग इंस्पेक्टर गौरव शर्मा सस्पेंड
जबलपुर ड्रग इंस्पेक्टर शरद जैन भी सस्पेंड
डिप्टी डायरेक्टर खाद्य और औषधि प्रशासन को भी सस्पेंड किया गया
जबकि डायरेक्टर शोभित कोष्टा भी सस्पेंड
ड्रग कंट्रोलर को भी हटाया जा *छिंदवाड़ा---परासिया के सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीन सोनी 15 दिन के अवकाश पर थे और और अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे.*
 किडनी इन्फेक्शन से जिन नौ बच्चों की मौत हुई है उनमें से 7 बच्चों का इलाज डॉक्टर प्रवीन सोनी के क्लीनिक में हुआ था. और सभी को कोल्डरिफ और नेस्ट्रो डीएस दवाइयां दी गई थीं.
 खास बात यह है कि डॉक्टर के क्लीनिक के बाजू में ही उनकी पत्नी "अपना मेडिकल" के नाम से मेडिकल स्टोर चलाती हैं, जहां से दवाइयां बेची गई थीं.
14 बच्चे अभी भर्ती हैं
*इस मामले में अभी को कल दो फिर एक दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ हुई है और दूसरी डॉक्टर प्रवीण सोनी के खिलाफ...*
अलग-अलग अस्पतालों में 14 और ऐसे बच्चे हैं जिन्हें यही दवा दी गई थी उनका भी इलाज जारी है
*छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र राजपाल चौक से डॉक्टर प्रवीण सोनी क़ो देर रात एसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया*
 सबसे ज्यादा बच्चों के उपचार के लिए इसी डाक्टर ने लिखे थे कफ सिरप। है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज