संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का *755वां* जन्मोत्सव धूमधाम से शोभायात्रा निकाल मनाया
गंजबासौदा
नगर में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज जी का *755वां* जन्मदिवस अपार श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया।शोभायात्रा का भव्य आयोजन:
शोभायात्रा का *शुभारंभ श्री राम जानकी मंदिर गणेशपुर से हुआ,*
जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए नामदेव समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुई।
*शोभायात्रा* में मातृशक्ति, युवा वर्ग, वरिष्ठ जन एवं बालक-बालिकाओं सहित समस्त नामदेव दर्जी समाज के सभी परिवारों ने भाग लिया से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों सदर बाजार से होती हुई सुभाष चौक, हनुमान चौक शीतल माता मंदिर होते हुए अंबेडकर चौक से नौलखी मंदिर होते हुए मील रोड पलोड़ पेट्रोल पंप से स्थानीय नामदेव धर्मशाला पर जाकर संपन्न हुई शोभायात्रा का
नगर में आत्मीय *स्वागत* :
गांधी चौक पर *पुष्प वर्षा* कर शोभायात्रा का भव्य *स्वागत* किया गया।
साथ ही नगरभर में विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं द्वारा भी हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया गया।
🎭 सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन:
धर्मशाला पहुँचकर बालक-बालिकाओं द्वारा मनमोहक *सांस्कृतिक* प्रस्तुतियाँ दी गईं,
तथा *श्री सत्यनारायण भगवान* की कथा का आयोजन भी श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों की उपस्थिति एवं *घोषणाएँ: हुई
समारोह में क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी* एवं सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
👉 *विधायक बासोदा ने समाज की मांग पर नामदेव धर्मशाला के दोनों ओर के मार्गों को “ *संत नामदेव मार्ग* ” घोषित करने की घोषणा की,
साथ ही धर्मशाला के विकास हेतु ₹ *5,00,000* (पाँच लाख रुपये) की सहायता की घोषणा की।
👉 सांसद प्रतिनिधि *श्री देवेंद्र यादव ने नगर पालिका के माध्यम से दोनों ओर भव्य स्वागत द्वार निर्माण की घोषणा की।
शोभा यात्रा में शामिल
*पूर्व विधायक श्रीमती लीला संजय जैन ‘टप्पू’* जी ने शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम शोभा यात्रा का स्वागत किया
मातृ तुल्य *श्रीमती कोपरा* बहन जी द्वारा धर्मशाला हेतु इस वर्ष ₹1,11,000 की नगद राशि प्रदान की गई।
उन्होंने पूर्व में भी धर्मशाला निर्माण के लिए ₹ *1,00,000* (एक लाख रुपये) का सहयोग दिया था।
समाज के इस अथक सहयोग और एकता भावना के लिए
*सभी दानदाताओं एवं समाज सेवियों को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। भव्य प्रसादी वितरण के साथ यह दिव्य आयोजन संपन्न हुआ,
जो समाज की एकता, भक्ति और विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें