थाना गंजबासौदा शहर द्वारा अवैध देशी पिस्टल सहित आरोपी को गिया गिरफ्तार
अपराध क्रमांक 828/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट
गंजबासौदा ,
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध आर्म्स की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंजबासौदा श्रीमति शिखा भलावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बासौदा शहर निरी. संजय वेदिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-
गठित टीम को दिनांक 02.11.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गौरी कांप्लेक्स के सामने बासौदा एक व्यक्ति जो हल्के नीले रंग की शर्ट व जींस पहना है जो व्यक्ति अवैध रुप से देशी पिस्टल रखा है जो बेचने की बात कर रहा है कि सूचना पर तत्काल दबिस दी गई एवं आरोपी रुद्र चौहान पिता मुकेश चौहान उम्र 18 साल नि.लड्डा एजेंसी वाली गली बासौदा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल काले रंग की जप्त की गई। आरोपी से पिस्टल के संबंध में पूछताछ किया तो आरोपी ने 02 दिन पहले दोस्त गोलू रघुवंशी नि.चार खंबा वाली गली बासौदा से 2000/रुपये मे खरीदना बताया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी गोलू रघुवंशी की तलाश जारी है।
नाम आरोपीः- रुद्र चौहान पिता मुकेश चौहान उम्र 18 साल नि.लड्डा एजेंसी वाली गली बासौदा
जप्तीः- एक देशी पिस्टल काले रंग की
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. संजय वेदिया, प्र.आर. राकेश सेन, आर. अरुण छारी, आर. अभिषेक शुक्ला की विशेष भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें