भोपाल में कलेक्टर ने की अवैध मद्यपान कराने वाले रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबों पर प्रभावी कार्यवाही - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 9 नवंबर 2025

भोपाल में कलेक्टर ने की अवैध मद्यपान कराने वाले रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबों पर प्रभावी कार्यवाही

भोपाल,
कलेक्टर भोपाल  कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त  वीरेंद्र धाकड़
के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया* के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की  टीम ने दिनांक 08.11.2025 को अवैध मद्यपान कराने वाले रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध  मद्यपान से संबंधित 25 प्रकरण दर्ज़ किए l  आबकारी टीम ने भोपाल शहर के अलग-अलग स्थलों पर तीन टीमें बनाकर दबिश दी | टीम ने एमपी नगर क्षेत्र में निरंतर प्राप्त हो रही अवैध मद्यपान की शिकायत  पर एटमॉस्फियर ( Atmosphere) रेस्टोरेंट पर दबिश देकर 15 बियर एवं व्हिस्की की बोतलों को जप्त कर 04 प्रकरण एवं रेस्टोरेंट संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के अपने परिसर का उपयोग मद्यपान कराने के लिए किए जाने पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 36(अ )एवं 36 (ब )के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए | इस संबंध में आबकारी विभाग को निरंतर शिकायतें प्राप्त हो रही थी | इसके अलावा आबकारी टीम द्वारा रायसेन रोड एवं कोकता  क्षेत्र के हाईजैक, जेके रिसॉर्ट, श्यामियाना, आचमन  रेस्टोरेंट पर कार्यवाही कर 8 प्रकरण दर्ज किए |आबकारी टीम द्वारा लालघाटी एवं बैरागढ़ क्षेत्र में मोक्ष, वाटर विले जैसे रेस्टोरेंट पर कार्यवाही कर 13 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 36(अ) व 36(ब)के अंतर्गत क़ायम किये गए| सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल *श्री वीरेंद्र धाकड़* ने स्पष्ट किया कि अवैध शराब  के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज