विदिशा, सांची और दीवानगंज के क्षेत्रवासियों को सौगात
रेलवे ने 3 नए ट्रेन स्टॉपेज को दी स्वीकृति
विदिशा /रायसेन
विदिशा रेलवे स्टेशन- ट्रेन संख्या 12629/12630 यशवंतपुर–हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।
सांची रेलवे स्टेशन - ट्रेन संख्या 16031/16032 MGR चेन्नई सेंट्रल–श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–MGR चेन्नई अंडमान एक्सप्रेस।
दीवानगंज रेलवे स्टेशन- ट्रेन संख्या 18235/18236 भोपाल–बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी।
इन तीनों यात्री ट्रेनों के ठहराव हो जाने से यात्रियों को सुगम आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें