सुनील पाठक
सिरोंज ,
मुर्गा मुर्गी की तरह भरते हैं बसों में,,
जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसील कार्यालय पहुंचकर कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला विदिशा ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है ऐसा ज्ञात हुआ है कि विदिशा परिवहन विभाग के आरटीओ एवं बस ऑपरेटरों की मिलीभगत से यातायात के नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है यात्रियों मनमाना किराया वसूलना कई अनफिट बसे सड़कों पर दौड़ रही है इन बसों में रेट लिस्ट, प्रदूषण कार्ड, फिटनेस,चस्पा नहीं है 1 से 5 तक विकलांग सीटें भी खाली नहीं छोडते तेज आवाज में हॉर्न बजाना जिससे कि तेज आवाज के हार्न बजाने से दुर्घटना होना सिटी के अंदर तेज गति से गाड़ी चलाना एवं आए दिन कई दुर्घटनाएं सामने आ रही है जैसे की दो-तीन माह के अंदर
भोपाल रोड ,कुरवाई रोड एवं आरोन रोडो बसें पलटना और बसों का एक्सीडेंट होना अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरना इस तरह की बसों का संचालन किया जा रहा है इन्हीं के अंदर यात्रियों सांथ भेड़, बकरी और मुर्गा मुर्गियों का भी परिवहन किया जा रहा है संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
भोपाल रोड ,कुरवाई रोड एवं आरोन रोडो बसें पलटना और बसों का एक्सीडेंट होना अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरना इस तरह की बसों का संचालन किया जा रहा है इन्हीं के अंदर यात्रियों सांथ भेड़, बकरी और मुर्गा मुर्गियों का भी परिवहन किया जा रहा है संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
उनका कहना है
अध्यक्ष मोहन रघुवंशी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें