शासकीय आईटीआई विदिशा द्वारा पापुलर कम्पनीज में प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर 10 को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 7 दिसंबर 2025

शासकीय आईटीआई विदिशा द्वारा पापुलर कम्पनीज में प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर 10 को


शासकीय आईटीआई विदिशा द्वारा पापुलर कम्पनीज में प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर

विदिशा, 
    शासकीय आईटीआई विदिशा में दिनांक 10 दिसम्बर 2025 को BRAINSITTER INDIA PRIVATE LTD द्वारा मेगा ओपन कैंपस ड्राइव
का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास आउट एवं किसी भी ब्रांच से डिप्लोमा धारी छात्रो द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हयुंडई, लर्सन एंड टर्बो, साशा इंटरनेशनल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसी पापुलर कम्पनीज में प्लेसमेंट का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। 
    प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 10 दिसंबर की प्रातः 11 बजे से बजे तक शासकीय आईटीआई विदिशा गुरारिया हवेली रोड, न्यू जज एन्क्लेव के पास विदिशा (म.प्र.) में आवश्यक
दस्तावेजो सहित उपस्तिथ होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 7030900618, 7030900716, 7030900648 7030900872 पर कॉल कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज