गुरु श्री तेग बहादुर जी के त्याग और बलिदान के संदेश को आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगों और कलम से उकेरा
सागर / खालसा पंथ के नवम् गुरु श्री तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर जी के त्याग और बलिदान को रंगों और कलम से उकेरकर अपनी कला और अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर डॉ संगीता मुखर्जी के संयोजन व डॉ संदीप सबलोक के सह संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत देश के इतिहास में अवतार लिए महापुरुषों द्वारा मानवता के लिए दिए गए अवदान और बलिदान से छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करने के लिए उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें बलिदानी वर्ष पर आयोजित उक्त पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर द्वारा मानव कल्याण के साथ धर्म के सह अस्तित्व की रक्षा में अपना बलिदान दिए जाने की घटनाओं को कलम और रंगों से उकेरकर अपनी कला व अभिव्यक्ति का सराहनीय परिचय दिया। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ संगीता कुम्हारे, डॉ अनुरोध चढ़ार, डॉ रविन्द्र सिंह व डॉ ऋतु त्रिपाठी के सहयोग से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ अभिलाषा जैन, डॉ सुरेंद्र यादव व नीरज वैद्यराज निर्णायक रहे। डॉ शालिनी परिहार का विशेष सहयोग रहा।
प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि 3 दिनों तक चली विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से 45 छात्र छात्राओं ने निबंध भाषण और पोस्टर के द्वारा गुरू तेग बहादुर जी के त्याग शांति और मानवता के संदेश को प्रस्तुत किया। इनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को आगामी 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें