सेवानिवृत्ति पर प्रोफेसर गौर को दी भावभीनी विदाई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 30 अप्रैल 2022

सेवानिवृत्ति पर प्रोफेसर गौर को दी भावभीनी विदाई

 


गंजबासौदा..

श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य एस एन गौर की सेवानिवृत्ति होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर आयोजित विदाई समारोह में श्री गौर को शॉल श्रीफल फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों ने श्री गौर के सहज व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला एवं उनके बयालीस वर्षीय अध्यापक जीवन की स्मृतियों के बारे में बताया वह वाणिज्य विषय के कुशल प्राध्यापक भी रहे हैं। साथ ही नवीन प्राचार्य डॉक्टर के ए जाफरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बासौदा शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ विमल चंद ओसवाल, सचिव अनिल ओसवाल एवं सदस्य हरिकृष्ण अग्रवाल,शांतिप्रकाश ओसवाल, एडवोकेट पदमचंद जैन ,पूर्व प्राध्यापक डॉ डीएस चौधरी,उप प्राचार्य पीयूष दुबे,मनोज सक्सेना अजय संगर, इंद्रा दुबे,आर आर द्विवेदी,मनीष छंचार, वेद प्रकाश स्वर्णकार,कुलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशांत कांसवा,संजय श्रीवास,अंकित नाहर सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक गण मौजूद रहे।

संचालन भास्कर दुबे ने किया आभार रवीन्द्र जैन ने माना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज