*युग निर्माण में पत्रकारिता का योगदान पर सेमिनार व सम्मान समारोह आयोजित*
चौथे स्तंभ का संम्मान गायत्री प्रज्ञापीठ ने किया
गंजबासौदा/ अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञापीठ ट्रस्ट गंजबासौदा में सोमबार को युग निर्माण में पत्रकारिता का योगदान विषय पर संगोष्ठी व वरिष्ठ परिजन और पत्रकार गणों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तहसील समन्वयक व मीडिया प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर गायत्री परिवार के मध्यप्रदेश ज़ोनल के सह समन्वयक प्रभाकांत तिवारी, भोपाल उप जोन समन्वयक रामचंद्र गायकवाड़ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजन समाजसेवी कांति भाई शाह, एनपीएस तोमर, जेपी श्रीवास्तव, श्रीमति मुन्नीबाई पांडे, एसआर वर्मा, वीवी सिंह, श्रीमती श्यामादेवी सक्सेना का सम्मान हुआ।
गायत्री प्रज्ञापीठ मुख्य ट्रस्टी व एडवोकेट श्याम सुंदर माथुर, उप मुख्यट्रस्टी जयराम अहिरवार व ट्रस्टीगण लक्ष्मी शर्मा, पूनम तिवारी, महाराज सिंह दांगी, भगवानसिंह राजपूत, रघुवीर सिंह राय, परिव्राजक बसंत पांडे, राकेश पांडे, शैलेन्द्र सक्सेना सहित वरिष्ठ परिजन मौजूद थे।
इस मौके पर वरिष्ठ परिजन व सम्मानीय पत्रकार गण का सम्मान भी किया गया।
*सकारात्मक पत्रकारिता से देश का उज्ज्वल भविष्य - तिवारी* सेमिनार को संबोधित करते हुए गायत्री परिवारके मध्यप्रदेश सह समन्वयक प्रभाकांत तिवारी ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य में सकारात्मक पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। युग निर्माण योजना में पत्रकारों की अहम भूमिका है पत्रकार ईमानदारी से कार्य कर समाजसेवा कर रहे हैं। पत्रकार बुद्धिजीवी होते हैं उनका समाज पर व्यापक असर होता है एक बड़े बर्ग को उनके द्वारा सही दिशा मिलती है। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे सात आंदोलन और मिशन की जानकारियों सेअवगत कराया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए भोपाल उप जोन समन्वयक रामचंद गायकवाड़ ने कहा की मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण को लेकर गायत्री परिवार कार्य कर रहा है। उन्होंने रामायण के प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। गायत्री परिवार 24गाँव और 24 वार्ड में सक्रियता से मिशन की गतिविधियां चलाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें