तीन दिवसीय मानोरा मेला का आयोजन छह से - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 जून 2024

तीन दिवसीय मानोरा मेला का आयोजन छह से

 मनोरा मेला की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

तीन दिवसीय मानोरा मेला का आयोजन छह से
विदिशा,
 कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने मानोरा मेला के आयोजन पूर्व की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा आज मानोरा ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई थी। कलेक्टर श्री वैद्य ने विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गतवर्षो के आयोजन दौरान की गई व्यवस्थाओं में ओर सुधार लाकर आंगतुक श्रद्धालुगणो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। 
पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला ने मानोरा मेला अवधि  छह से आठ जुलाई तक यातायात सहित अन्य व्यवस्थाएं किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए,
  मंदिर के पुजारी अवदेश दास बैरागी ने बताया कि विदिशा जिले का मनोरा मिनी जगन्नाथपुरी के रूप में विख्यात है, अपने भक्त मानोरा के तरफदार मानिकचंद और उनकी पत्नी पद्मावती को दिया वचन निभाने हर साल आषाढ़ दूज को भगवान जगदीश छोटे से गांव में पधारते हैं। लाखों लोग रथ में आरुढ़ भगवान जगदीश स्वामी, देवी सुभद्रा और बलभद्र के दर्शन करने दोड़े चले आते हैं। और अपनी मनोकामना लेकर मीलों दूर से श्रद्धालु एक दिन पहले से पिण्ड भरते हुए दंडवत करते हुये मनोरा पहुंचते है।
उक्त बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती रजनी लोधी, उपाध्यक्ष प्रीति शर्मा,  जिला पंचायत सदस्य दीक्षा लोधी, सरपंच श्रीमती उषा बाई सहरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री कैलाश रघुवंशी, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चैबे, के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद रहें वहीं स्थानीय एसडीएम मनोज उपाध्याय के द्वारा मेला आयोजन के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो और आवश्यकता पर आधारित एजेण्डा बिन्दुओं का वाचन किया गया जिस पर सभी के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए है। बैठक में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी सहित मानोरा मेला समिति के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, खण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज