स्कूल कालेजों के आसपास। खुलेआम बिक रहे पाऊच,हो रहा धूम्रपान अतिक्रमण में संचालित हो रहे अधिकतर , - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 28 जून 2024

स्कूल कालेजों के आसपास। खुलेआम बिक रहे पाऊच,हो रहा धूम्रपान अतिक्रमण में संचालित हो रहे अधिकतर ,

बिना लायसेंस के बनाए जा रहे हैं पाउच, बाहर से भी लाकर खपा रहे हैं स्थानीय बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे हैं अमानक स्तर के पानी पाउच
कालेज स्कूलों बस स्टैंड पर खुले अतिक्रमण में हो रहा ब्यापार 
 गंजबासौदा,
हरीश भावसार,
नगर के स्कूल कालेजों के आसपास प्रशासन के प्रतिबंध के बाबजूद भी बिक रहे जहरीले पाऊच,गुटका बीड़ी सिगरेट ऐसा नहीं की प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक न हो डेली इन्हीं रास्तों से निकलना भी होता है कालेजों  के पास खुला अतिक्रमण जिसको आजतक कोई नहीं हटा पाया लेकिन, जानकारी अनुसार 
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की लापरवाही और उदासीनता से नगर में बिना लायसेंस के बड़े पैमाने पर अवैध पानी पाउच का कारोबार भी चल रहा है चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी  पहले ऐसे पाउच नगर में ही अवैधानिक रूप से तैयार कर बेंचे जा रहे थे, लेकिन अब बाहर के नगरों से भी ऐसे अमानक स्तर से पानी पाउच नगर के बाजार में खपाए जा रहे हैं उधर इस तरह के अमानक पानी पाउच का सेवन करने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है  इसके बावजूद पिछले कुछ माह से नगर में कुछ अन्य लोग भी बिना लायसेंस के पानी पाउच बनाकर बेंच रहे हैं। ऐसे पाउचों में भरे पानी की न तो कोई जांच होती है और न ही यह पता होता है

कि यह पानी मानक अनुसार है भी या नहीं। ऐसे में अमानक स्तर के इस पानी से नागरिक बीमारियों का भी शिकार हो सकते हैं। इस संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को जानकारी हे या नहीं यह बड़ा सवाल खड़ा होता है विभागीय उदासीनता का परिणाम यह निकला है कि अब नगर के बाहर कई जगह से भी
ऐसे ही अमानक स्तर के पानी पाउच नगर के बाजार में लाए जा रहे हैं। हालत यह है कि ऐसे अमानक स्तर के पानी पाउच रेलवे स्टेशन और पचमा रोड की शराब दुकानों के अहातों के अलावा अधिकांश शराब ठेकों के आसपास धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी ऐसे पानी पाठ्चों का जमकर विक्रय हो रहा है। इस अवैधानिक कारोबार से जहां शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। इस बारे में खाद्य एवं औषधि प्रशासन को क्या जानकारी नहीं है जानकारी के अनुसार आसपास क्षेत्र में कई प्लांट चल रहे हैं और कई प्लांट से पानी पाऊज का कार्य भी किया जा रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज