बृद्धों का सम्मान कर मनाया मंत्री जी का जन्मदिन और किया पौधारोपण।
गंज बासौदा,
ग्राम विस्कावली में स्थित तपोभूमि वृद्ध आश्रम में पंचायत एवम श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के जन्मदिन के अवसर पर प्रहलाद पटेल फैंस ने ब्रद्धों का ओर तपोभूमि आश्रम को संचालित करने वाले दंपति हरि सिंह कक्का तथा श्रीमती राजकुमारी सिकरवार का शाल श्रीफल से सम्मान किया एवम सभी को मिठाई खिलाई इसके पश्चात सभी के साथ पंचतत्व संरक्षण समिति के सहयोग से 05 पौधे गुलमोहर, अमलतास, जामुन किस्मों का पौधरोपण किया इन पौधों में पानी डालने और बड़ा करने की जिम्मेदारी वृद्ध आश्रम के संचालक विशाल सिकरवार ने ली है ज्ञात हो हरिसिंह कक्का के सुपुत्र विशाल सिकरवार पंचतत्व के सदस्य हैं और उन्होंने इस बारिश में आश्रम के चारों ओर बाउंड्री के पास 200 फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है इस मौके पर पंचतत्व के प्रमोद सिंह राजपूत ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस बारिश में अगर हर हाथ से एक पौधा लग जाए तो अगली गर्मी का तापमान हम सब कम कर लेंगे.इस हेतु पंचतत्व संरक्षण समिति आपके साथ सदैव पौधारोपण हेतु ततपर है. इस अवसर पर प्रमोद सिंह, रंजीत सिंह, धीरेन्द्र सिकरवार, मनोहर चौरासिया,अनिल अहिरवार, नीरज राय, विनीत श्रीवास्तव, चंद्रहास सेन, सुरेंद्र ठाकुर, मनीष अहिरवार , गजेन्द्र दांगी , कार्तिक अहिरवार,पवन चौरसिया आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें