प्रदेश के 40 प्रतिशत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नहीं मिल पाई निःशुल्क किताबें
भोपाल,
प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बीेते 18 जून से स्कूल शुरू हो गये है। स्कूल खुलने के साथ ही विद्यार्थियों को किताबों का वितरण होना था, लेकिन राजधानी समेत प्रदेश भर के करीब 40 प्रतिशत स्कूलों में अभी किताबों का वितरण नहीं हो पाया है, जबकि मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम 99 फीसद किताबें जिलों में ब्लाक स्तर पर पहुंचा चुका है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने जिला शिक्षा अधिकार, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें