विधानसभा, लोकसभा चुनाव के बाद जनता को मिला उपहार,
कहीं टेक्स बड़ा तो कहीं रेट,
हे भगवान! अब फोन चलाना भी हुआ महंगा, Jio के बाद Airtel ने बढ़ाए दाम,*
नई दिल्ली, हरीश भावसार
रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने ग्राहकों को झटका दिया है। भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने वाला है। हाल ही में एयरटेल ने संशोधित मोबाइल टैरिफ की घोषणा की। अब एयरटेल यूजर्स को ज्यादा कीमत चुकाकर रिचार्ज प्लान खरीदना होगा। प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ में यह बढ़ोतरी की गई है। भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर ये कीमतें लागू हैं। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ 3 जुलाई, 2024 से http://airtel.in पर उपलब्ध होंगे।
*प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में हुई बढ़ोतरी*
एयरटेल ने टैरिफ में 10-21 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नए प्लान के मुताबिक, 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये में मिलेगा। प्रीपेड टैरिफ में प्रतिदिन औसतन 70 पैसे से कम की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, पोस्टपेड प्लान में भी 10-20% की बढ़ोतरी हुई है। अब 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 449 रुपये में मिलेगा। ये सभी 3 जुलाई से लागू होंगे। जानकारी मिल रही है कि वोडाफोन-आइडिया भी जल्द ही रिचार्ज प्लान महंगा कर सकता है। एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
*जियो ने भी महंगे किए प्लान*
आपको बता दें कि गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे। बुधवार को कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर की थी। जियो ने कहा था कि रिचार्ज प्लान 15 से 25 फीसदी महंगे होंगे। रिलायंस जियो के ये नए प्लान भी 3 जुलाई से लागू होंगे।
कंपनी ने मंथली और ऐनुअली दोनों रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। 155 रुपये के मौजूदा मंथली प्लान को अपग्रेड करके 189 रुपये कर दिया है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के रिचार्ज भी महंगे हो गए हैं। दो महीने की वैलिडिटी वाले 470 रुपये वाले प्लान के लिए अब ग्राहकों को 579 रुपये चुकाने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें