कांग्रेस का सस्ता रेस्टोरेंट आमजन , नेताओं को , शुभारंभ 30 को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 29 जून 2024

कांग्रेस का सस्ता रेस्टोरेंट आमजन , नेताओं को , शुभारंभ 30 को

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर में मॉ रेवा कैफे एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ
रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेतागण करेंगे उद्घाटन
सस्ती दरों पर मिलेगा चाय-नाश्ते के साथ स्वादिष्ट व्यंजन


भोपाल,
 प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में माँ रेवा कैफे एवं रेस्टोंरेंट का शुभारंभ रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार, सांसद अशोक सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चाव्हाण द्वारा फीता काटकर किया जायेगा। इस अवसर पर सांसद सत्यगिरी उल्का एवं विधायक जिग्नेश मेवानी सहित कांग्रेस पदाधिकारी सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित रहेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रशासन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय परिसर में माँ रेवा कैफे एवं रेस्टोरेंट का शुभारंभ रविवार 30 जून 2024 को अपरान्ह 3 बजे उक्त नेताओं के करकमलों द्वारा किया जा रहा है। केपे में सभी प्रकार के व्यंजन सस्ती दरों पर उपलब्ध रहेंगे, जिसमें कांग्रेसजनों के साथ-साथ आमजन भी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। उक्त कैफे सुबह से रात्रि आगंतुकों की सुविधानुसार खुला रहेगा, जिसमें चाय, नाश्ता, इडली, डोसा, सांभर सहित स्वादिष्ट भोजन सस्ती दरों पर उपलब्ध रहेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज