191 शहीद पुलिस जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद दिवस पर - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

191 शहीद पुलिस जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शहीद दिवस पर


शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन*

191 शहीद पुलिस जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

विदिशा ,
पुलिस लाइन, विदिशा में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर  अंशुल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा  रोहित काशवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान कर्तव्यपालन के समय वीरगति प्राप्त करने वाले 191 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनमें से मध्यप्रदेश के 11 तथा अन्य राज्यों के 180 पुलिस जवान शामिल हैं।
उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
पुलिस स्मृति परेड दल का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री भूर सिंह चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगर रक्षा समिति के पदाधिकारियों सहित आमजन ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री आर.के. मिश्र, महिला थाना प्रभारी श्रीमती उर्मिला यादव सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी तथा नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सशस्त्र टुकड़ी द्वारा किए गए हमले में भारत के 10 वीर पुलिस जवानों ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन शूरवीरों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जाता है, ताकि कर्तव्यपथ पर बलिदान देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को नमन किया जा सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज