नगर में गौदाम से बिक रहे ज्वलनशील पटाखे जानकारी अनुसार स्थानीय बैतोली फाटक वन विभाग के पास एक गौदाम से रिटेल में पटाखे बैचने जा रहे हैं पटाखों पर एम आर पी रेट पर कस्टमर को दिया जा रहा है एवं बिना जी एस टी नंबर बिल सादा पर्ची पर दिये जा रहै है जानकारी अनुसार उक्त गौदाम की छमता बोर्ड पर लिखी अनुसार तीन हो किलो है लेकिन कुंटलो स्टाक हो सकता है लाखों का लेन-देन सिर्फ पर्ची पर हो रहा है न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम है न फायर बिग्रेड की व्यवस्था अगर घटना हो जाये तो जिम्मेदारी किसकी कुछ दिन पूर्व है त्यों था रोड पर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ाया था आग लगने के बाद प्रशासन ने तीन मंजिला भवन पर भी विस्फोटक सामग्री जप्त की थी लेकिन इस गोदाम पर अभी तक नजर क्यों नहीं कुछ दिनो पुर्व लगी थी अबैध स्टाक की दुकान में आग त्यों था रोड पर
विदिशा/गंजबासौदा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें