ग्वालियर के मुरार में पदस्थ एस आई द्वारा महिला पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी वीडियो वायरल
भोपाल,
ग्वालियर मध्यप्रदेश में पुलिसिया रोल जनता पर जब पत्रकारों से इस तरह का वरताव हो रहा तो जनता से कैसा होता होगा पत्रकार का मोबाइल छुड़ाना भी अपराध है छीनकर लेना एक जिम्मेदार अधिकारी को SI त्रिपाठी निर्दोष नागरिक को गंदी-गंदी गालियां देने पर महिला पत्रकार ममता बघेल ने इस घटना का वीडियो बनाना चाहा, जिस पर SI ने महिला पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और बदत्तमीजी की मुख्यमंत्री जी आप को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए आपकी सरकार में पत्रकारों से इस तरह का वरताव वो भी महिला पत्रकार से,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें