.एम.पी. ई-स्पोर्टस जूनियर चेंपियनशिप के लिए पंजीयन अब 27 जुलाई तक*.... - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

.एम.पी. ई-स्पोर्टस जूनियर चेंपियनशिप के लिए पंजीयन अब 27 जुलाई तक*....

✍️✍️..*राज्य ई-स्पोर्टस जूनियर चेंपियनशिप के लिए पंजीयन अब 27 जुलाई तक*....
भोपाल
 25 जुलाई ई-स्पोर्टस अकादमी के टेलेंट सर्च के लिये होने वाले ई-स्पोर्टस जूनियर चेंपियनशिप में युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह चेंपियनशिप 1 से 10 अगस्त तक होगी। युवाओं का उत्साह देखते हुए विभाग द्वारा पंजीयन की अंतिम तिथि को 25 जुलाई से बढ़ा कर 27 जुलाई कर दिया गया है।
युवा ई-स्पोर्टस एथीलिटों को इस चेंपियनशिप में उनकी रेंकिंग के आधार पर अकादमी में प्रवेश मिलेगा। युवाओं के लिये 80 प्रतिशत सीट तथा राज्य के बाहर के युवाओं के लिये 20 प्रतिशत सीट निर्धारित है। चयनित युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले गेम्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अकादमी में युवा ई-स्पोर्टस एथलीट को चेंपियन गेमर्स बनने के प्रशिक्षण के साथ ही कंटेन्ट क्रिएटर, कास्टर्स, टूर्नामेंट ऑपरेटर्स, कोडर्स, डाटा एनालिस्ट, गेम डेव्हलपर्स के रूप में केरियर बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
चेंपियनशिप का प्रारूप
      ई-स्पोर्टस जूनियर चेंपियनशिप में 12 से 17 वर्ष के युवा  bit.ly/mpopenregistrations  लिंक पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। युवा 2 केटेगरी में 'ओपन' और 'प्रोफेशनल' में सहभागिता कर सकते हैं। युवा टीम के रूप में अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा के लिये अपना पंजीयन करा सकते हैं। युवाओं को एसएमएस अथवा व्हाटसएप पर पंजीयन की जानकारी दी जाएगी। व्यक्तिगत पंजीकृत युवाओं को समूह में तथा टीम को स्वतंत्र एंट्री दी जाएगी। अकादमी के चयनित खिलाड़ियों का नाम चेंपियनशिप खत्म होने के 2 सप्ताह के बाद घोषित किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज