म.प्र.के विदिशा जिले में शिक्षा के मंदिर में बोतल वाले गुरूजी, आयोग का संज्ञान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

म.प्र.के विदिशा जिले में शिक्षा के मंदिर में बोतल वाले गुरूजी, आयोग का संज्ञान

*

नशे में बनियान पहनकर स्कूल पहुंच गया शिक्षक

विदिशा जिले में शिक्षा विभाग की बदतर हालत का एक मामला सामने आया है। जिले के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षक पहुंच ही नहीं रहे हैं। इस आलम का नमूना तब सामने आया, जब जिला परियोजना समंवयक (डीपीसी) व सहायक परियोजना समंवयक निरीक्षण करने नटेरन ब्लाॅक के एक स्कूल पहुंचे। यहां की प्राथमिक शाला नौरिया बंद मिली। छात्रों ने बताया कि शिक्षक अपने गांव गये हैं। जब शिक्षक नर्बदा प्रसाद को बुलवाया गया, तो वे नशे की हालत में बनियान पहने ही स्कूल आ गये। डीपीसी के मुताबिक शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, विदिशा सेे प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगकर कहा है कि विद्यार्थियों को प्राप्त शिक्षा पाने के मौलिक/मानव अधिकारों का संरक्षण हो, यह हर हालत में सुनिश्चित करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज