8 जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल_हलचल तेज - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

8 जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल_हलचल तेज

 सिंधिया को एक और झटका, करैरा जनपद के 8 जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल_
 भोपाल,
शिवपुरी/। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. अब अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. पार्टी बदलने वाले नेताओं का भी सिलसिला जारी है.
लगातार  नेता पार्टीयों में शामिल हो रहे हैं लगातार आ रहे सर्वे  को लेकर उथआपथल मची है ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके है. अब मंगलवार को करैरा जनपद पंचायत के 8 जनपद सदस्यों ने करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव के नेतृत्व में भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
ये हुए कांग्रेस में शामिल :करैरा जनपद के 8 जनपद सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के नेता अशोक सिंह, पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव एवं सूर्यकांत पांडेय शामिल रहे. कांग्रेस में शामिल होने वालों में मौनू परिहार सिरसौद, लोकेंद्र सिंह परमार कुचलोन, रानी गुर्जर दिदावली, रामश्री गुर्जर बघेदरी, सोमवती गिरजेश यादव अलगी, माला पवन खटीक डामरौन, कोक सिंह परिहार ऑडर, कल्लू कुशवाहा चिनोद आदि हैं. सभी ने भाजपा के कार्यकाल में जनपद करैरा में शोषण सहित सुनवाई नहीं होने के आरोप लगाए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज