*रीवा के सिविल लाइन टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा को सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने गोली मारी*
💥✍️
रीवा,
*रीवा मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रभारी हितेंद्र शर्मा दोपहर में थाने में ही मौजूद थे तभी उपनिरीक्षक बीआर सिंह उनके कमरे में पहुंचे। दोनों के बीच वाद विवाद हुआ ।इसके बाद बीआर सिंह ने बंदूक से हितेन्द्रनाथ शर्मा के ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर जा लगी गनीमत यह रही की गोली सर या गर्दन पर नहीं लगी ,वरना मौके पर ही जान चली जाती। हालांकि आनन-फानन में स्टाफ ने श्री शर्मा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया । जहां उन्हें भर्ती कर इलाज जारी है । हितेन्द्रनाथ शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि टीआई को गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर ने स्वयं को मारी गोली,फिलहाल सब इंस्पेक्टर को सिविल लाइन थाना में रखा गया है,इस मामले में अभी अधीकृत जानकरी सामने नही आई है*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें