अजाक्स संघ के रमेश बाबू अहिरवार बनें त्योंदा तहसील अध्यक्ष
थानेशवर सिंह बासोदा अध्यक्ष बने
गंजबासौदा
अजाक्स की बैठक त्योंदा तहसील और बासौदा तहसील क्षेत्र के कर्मचारियों की बैठक पूर्वी रेलवे कालोनी शांति सदन में आहूत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबासाहेब अंबेडकर जी और तथागत भगवन जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजाक्स जिला अध्यक्ष एल आर अहिरवार द्वारा किया गया। विशेष अतिथि जिला महासचिव टी आर अस्तोबिया, नटेरन ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सूर्यवंशी,वौद सोसायटी के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र कुमार दिवाकर, उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता बासौदा ब्लाक अध्यक्ष कैलाश बाबू अहिरवार द्वारा की गई।बैठक में त्योंदा तहसील और बासौदा तहसील अध्यक्ष का चुनाव सर्व सम्मति से त्योंदा तहसील अध्यक्ष श्री रमेश बाबू अहिरवार शिक्षक और बासौदा तहसील अध्यक्ष सूर्यभान सिंह थानेश्वर को नियुक्त किया गया। बैठक में अहिरवार द्वारा बताया गया कि 15 नवंबर के आस पास होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। और सभी को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। और नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई दी। लक्ष्मण सिंह सूर्यवंशी, कैलाश बाबू अहिरवार, कमलसिंह जाटव, महेंद्र दिवाकर आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तुलसी राम अस्तोबिया ने किया।
कार्यक्रम में - सुनील बरसेना,रामकिशन अहिरवार, अमरसिंह, रामसिंह,नवल सिंह, परमानंद अहिरवार,राजा धनसिह सरपंच,रमेश कुमार,हरषीकांत सूर्या, कमलसिंह,एल आर अहिरवार, लक्ष्मण सिंह सूर्यवंशी, सूर्यभान सिंह आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें