विमल प्रकाश तारण के साथ मारपीट कराने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 5 नवंबर 2025

विमल प्रकाश तारण के साथ मारपीट कराने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई


विमल प्रकाश तारण के साथ मारपीट कराने वाले आरोपी पर NSA की कार्रवाई*

*थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही — आरोपी को किया गया केन्द्रीय जेल भोपाल निरुद्ध*

विदिशा,
थाना कोतवाली पुलिस ने वकील विमल प्रकाश तारण के साथ मारपीट कराने के मामले में कुख्यात अपराधी विकास तिवारी पिता ईश्वरी प्रसाद तिवारी निवासी विठ्ठल नगर, थाना कोतवाली विदिशा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भोपाल निरुद्ध किया है।
दिनांक 25.10.2025 को आरोपी द्वारा फरियादी विमल प्रकाश तारण वकील के साथ मारपीट कराई गई थी, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 815/2025, धारा 296, 115(2), 351(2)(BNS) एवं इजाफा धारा 61(2), 238, 49 BNS के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था।

विवेचना के दौरान आरोपी के कृत्य को समाज एवं राष्ट्र की शांति, एकता एवं सौहार्द के लिए गंभीर खतरा माना गया, जिसके आधार पर पुलिस ने कठोर कार्रवाई करते हुए उसे NSA के तहत निरुद्ध किया।
जिले में कानून एवं व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने सभी थाना प्रभारियों को आदतन एवं खतरनाक अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर NSA की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशानुसार आरोपी विकास तिवारी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी विदिशा द्वारा निरोध आदेश जारी किया गया। इसके उपरांत आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल निरुद्ध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज