गंजबासोदा
पंचायत चुनाव ओर नगरीय निकाय को लेकर घमासान शुरु हो चुका हे पंचायत मे उम्मीदवार मैदान में है नगर से सटे ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी वेहलोट मे प्रत्यासी घर घर वोट मांग रहे है वहीं वेहलोट क्षेत्र से सरपंच उम्मीदवार अशोक कुशवाहा लाव लश्कर के साथ पूरी ताकत से मैदान में प्रचार करते देखे गये जगह जगह कुशवाहा को लोगों ने स्वागत किया वही नगरपालिका क्षेत्र मे टिकट को लेकर घमासान हे..
आज धर्म कांटे क्षेत्र में पप्पू तोमर ,वीरेंद्र तोमर ,ओमवीर तोमर द्वारा ग्राम पंचायत हरदू खेड़ी के सरपंच पद के प्रत्याशी अशोक कुशवाहा बा निर्विरोध चुने गए पंचों का भव्य स्वागत किया गया कुशवाहा को क्षेत्र मे भारी जनसर्थन मिल रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें