अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट,वॉलमार्ट का विरोध प्रदर्शन 13 मई को - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 मई 2025

अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट,वॉलमार्ट का विरोध प्रदर्शन 13 मई को

अमेजॉन #फ्लिपकार्ट
#वॉलमार्ट का विरोध प्रदर्शन 13 मई को 

गंजबासौदा ,
:भारतीय व्यापारियों को ऑनलाइन व्यवसाय के माध्यम से होने वाले भारी भरकम नुकसान एवम ग्राहकों से हो रही अनेक प्रकार से लूट के विरोध में अखिल भारतीय व्यापार मंच द्वारा 13 मई 2025 को सायं 6 बजे सुभाष चौक पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है l ऑनलाइन व्यापार से प्रभावित होने वाले सभी व्यापारी एवं ग्राहक बंधु भगिनियो से अनुरोध है कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन को सफल बनाएं l
              बताने योग्य है कि विदेशी ई-व्यवसायिक वाणिज्य कंपनियों के द्वारा भारतीय ग्राहकों से की जा रही से लूट एवम व्यापारियों को हो रहे नुकसान के चलते लाखों छोटे एवं खुदरा दुकानदार के व्यवसाय पर संकट खड़ा हो गया है । ऐसी स्थिति में सभी व्यापारियों एवम ग्राहकों द्वारा विरोध प्रदर्शन अनिवार्य है l अतः हम सभी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन को सफल बनाएं एवं स्वदेशी विचारों के साथ राष्ट्र को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाएं l 
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज