चोरी गया टैक्टर मैसी ट्रैक्टर सहित धराया ट्रेक्टर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 8 मई 2025

चोरी गया टैक्टर मैसी ट्रैक्टर सहित धराया ट्रेक्टर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी  गया 2.5 लाख रुपये मूल्य का मैसी ट्रैक्टर बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

कुरवाई/
कमल नारायण कुर्मी, निवासी वरेठा द्वारा थाना कुरवाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनका मैसी कंपनी का ट्रैक्टर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया है। तत्पर एवं सुनियोजित कार्रवाई करते 
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कुरवाई में तत्काल अपराध क्रमांक 185/25 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
*वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक  रोहित काशवानी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे, एसडीओपी कुरवाई (इंचार्ज)  अनूप नैन के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक  आर. के. मिश्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा लगातार संदेही व्यक्तियों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी*
👉आकाश पिता अशोक कुर्मी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बरेठा
*बरामद मशरूका*
👉एक मैसी ट्रैक्टर, अनुमानित मूल्य: ₹2,50,000/-
*उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी*
निरीक्षक आर. के. मिश्र (थाना प्रभारी कुरवाई)
प्र.आर. सुनील वघेल
प्र.आर. टीकाराम दाँगी
आर. अनिदेश सेंगर
सैनिक परमानंद की भूमिका रही 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज