Topstarnews.in
गंजबासौदा,
नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा तथा सेवा भावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के विशेष सहयोग से हितकारिणी धर्मशाला मे 12 मई 2025 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नेत्र शिविर का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया
जिसमें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर हरि प्रसाद एवं रिसेप्शनिस्ट नीतू श्री वास्तव ने 40 मरीजों की ओपीडी की गई इसमें से 8 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ भेजा गया एवं 24 नेत्र रोगियों को जांच पश्चात निशुल्क दवाइयां दी गई तथा 8 नेत्र रोगियों को चश्मा बनवाने के लिए परामर्श दिया गया
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में भी सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के कुशल नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण शुक्ला एवं कैंप इंचार्ज सुमित साहू तथा राहुल सविता द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में 57 नेत्र रोगियो की ओ पी डी की गई जिसमें 11 नेत्र रोगियों को बस द्वारा सेवा सदन बैरागढ़ ऑपरेशन के लिए ले जाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें