सरकार की योजनाओं को पलीता जनता परेशान कागजों में हुआ विकास, नागरिकों ने की जांच की मांग - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 1 जुलाई 2024

सरकार की योजनाओं को पलीता जनता परेशान कागजों में हुआ विकास, नागरिकों ने की जांच की मांग

 करैया जागीर में सरपंच सचिव की मनमानी विकास कार्य अवरुद्ध कागजों में हुआ विकास,
शौचालय ही खा गये ,
कुटीरों का पता नहीं, योजनाएं गायब 
गंजबासौदा,
 मामला करैया जागीर गांव का है गांव में सड़क बिजली पानी सहित किसी भी प्रकार का विकास कार्य सरपंच व सचिव द्वारा नहीं किया गया है 
जानकारी अनुसार जबकि विकास कार्य का हवाला कागजों में दर्ज है इस प्रकार की व्यवस्था गांव करैया जागीर में चल रही है ग्राम सभा में महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में पूछा तो सचिव ने कहा सब हो चुका है
लोगों की मानें तो अपने  ढंग से सरपंच व सचिव मनमानी कर रहे हैं गांव की महिला ने बतायाक हमारा शौचालय नहीं बनाहै और कागजों में शौचालय निर्माण दर्ज है हम अपनी टूटी-फूटे घर में पन्नी चढ़ाकर

अपने दिन निकाल रहे हैं इस प्रकार की घोटाले चल रहे है  गांव के व्यक्ति ने बताया 10 15 साल हो गए आज तक मेरा राशन कार्ड नहीं बना और ना हीं कोई गांव में विकास कार्य किया गया गरीब तपके के लोग शासन की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे गरीबों कीसुनने वाला कोई नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज