शहरी लोक परिवहन सेवा अंतर्गत सागर को मिलीस्मार्ट सिटी बस परिवहन की सौगात 8रूट पर चलेंगी बसे विदिशा जिले को ईंंतजार.. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 7 मई 2023

शहरी लोक परिवहन सेवा अंतर्गत सागर को मिलीस्मार्ट सिटी बस परिवहन की सौगात 8रूट पर चलेंगी बसे विदिशा जिले को ईंंतजार..

शहरी लोक परिवहन सेवा अंतर्गत सागर को मिली
स्मार्ट सिटी बस परिवहन की सौगात विदिशा जिले को ईंंतजार..
भोपाल,_
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने आरटीओ ऑफिस के पास मेनपानी से शहरी लोक परिवहन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।  भूपेंद्र सिंह ने शहरी लोक परिवहन सेवा के तौर पर 4 मार्गों पर शुरू की जा रही 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी बस में बैठकर यात्रा की। उन्होंने सिटी बस की इस बहुप्रतिक्षित योजना को आमजन की सुविधा हेतु समर्पित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेंद्र जैन ,महापौर श्रीमति संगीता  तिवारी, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त  चंद्र शेखर शुक्ला, , वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया आदि  उपस्थित रहे।
    उल्लेखनीय है की शहर में सिटी बस संचालन के लिए सभी बसें आ चुकी हैं ,जिनको हरी झंडी दिखाकर नगरीय विकास मंत्री द्वारा औपचारिक शुरुआत की गई।  पहले दिन 8 बसों को शहर के निश्चित किए गए 4 मार्गों पर चलाया जायेगा। इसके बाद धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।       शुरूआती तौर पर जिन मार्गों पर 4 बसें चलाई जाएगी उनमें पहला मार्ग बहेरिया से आरटीओ आफिस जिसकी कुल दूरी 19 किलोमीटर है। इस मार्ग पर बस बहेरिया से शुरू होकर मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन, पीली कोठी,  संजय ड्राइव, मेडिकल कॉलेज, राजघाट चौराहा और आरटीओ ऑफिस तक जाएगी।
      दूसरा मार्ग बमोरी चौराहा से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 16 किलोमीटर होगी। बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर पथरिया जाट ,विश्वविद्यालय चौराहा, सिविल लाइन, कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस, डीएनसीबी स्कूल, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1, भगवान गंज ओवरब्रिज, आईटीआई कॉलेज, भाग्योदय अस्पताल और गल्ला मंडी तक जाएगी।
       तीसरा मार्ग बमोरी चौराहा से रतौना जिसकी दूरी 23. 5 किलोमीटर होगी. जिसमें बस बमोरी चौराहा से शुरू होकर बीटीआर, आईटी कॉलेज,  मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन ,बस स्टैंड ,झंडा चौक, गोपालगंज, तहसील  तिराहा, राजघाट चौराहा, छत्रसाल नगर, मंगलगिरी बालाजी मंदिर चौराहा, गुलाब बाबा मंदिर, मोती नगर चौराहा, से रत्ना तक जाएगीस चौथा मार्ग कनेरा देव से गल्ला मंडी जिसकी दूरी 23 .5 किलोमीटर होगी. इस मार्ग पर यह बस कनरेटिव से शुरू होकर भोपाल लिंक रोड, पंतनगर ,काकागंज, संजय ड्राइव, नगर निगम ,सिविल लाइन, कलेक्टर बंगला चौराहा, डिंपल पैट्रोल पंप, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2, राधा तिराहा, भगवान गंज, झांसी बस स्टैंड ,बायपास तिराहा, भैंसा गांव से नई गल्ला मंडी तक जाएगी। 
सागर मे सिटी बस शुरू होते ही विदिशा जिले मे भी मांग तेज हो गई है जिले के विदिशा गंजबासौदा मे भी सिटी बस की मांग पुरानी है क्योंकि क्षेत्रफल के हिसाब से लंबे रूट पर जनता को बस का ही सहारा होता है ..?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज