*MP : 30 हजार की सैलरी वाली संविदा इंजीनियर के यहां मिली 7 करोड़ की प्रॉपर्टी जागरूक नागरिकों ने कहा विदिशा जिले के ईंजीनियर यो की भी हो जांच गंजबासौदा मे क ई मामले सूत्र
भोप
हेमा मीणा MP के हाउसरिंग कॉर्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर है
भोपाल
में लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारकर उनकी आय में 232% से ज़्यादा की संपत्ति का खुलासा किया
नाम: हेमा मीणा (30)
पद: हाउसिंग Corp. में असिस्टेंट इंजीनियर
वेतन: 30 हजार/माह (संविदा)
संपत्ति: आय से 232% अधिक
MP के जिलों में खेती की जमीनें, किसानी से जुड़ी मशीनें, फार्म हाउस, 1 करोड़ का बंगला, 30 लाख का TV, 20 गाड़ियाँ, 50 कुत्ते, 60-70 गायें, रोटी बनाने की मशीन (2 लाख) जागरूक नागरिकों की माने तो गंजबासौदा विदिशा जिले मे भी वर्षों से जमे कर्मचारियों की जांच जरूरी है क ई सचिवो पर जांचे चल रही है उनहे ही तीन तीन पंचायतों का प्रभार आखिर किस की महरवानी से पूर्व सी ओ अरविंद शर्मा पर तो लोकायुक्त केस तक चल रहा था फिर केसे जनपद पदस्थ किया जनपद सदस्यों की राशि ही हड़प प्रदर्शन हुआ तब मिली जांच जरूरी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें