सिरोंज बासोदा में बड़ी कार्रवाई
विदिशा ,
गंजबासौदा में नकली मावा पर हुई बड़ी कार्रवाई एस डी एम.विजय राय एसडीओपी मनोज मिश्रा. टीआई संजीव चौकसे चौकसे.नगर पालिका की टीम खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची जानकारी अनुसार लगभग 200 से ढाई सौ कुंटल के लगभग मावा एवं बनी हुई मिठाई हुई जप्त करने की कार्रवाई चल रही है कार्यवाही मौके पर पूरा प्रशासन मौजूद
साहू मावा भंडार के दूसरे वाले घर सुभाष निकेतन ,राघवेंद्र धर्मशाला, के पास वाले घर में मावा लगभग 20 क्वांटल से अधिक कार्रवाई में मिलने की खबर है
मकान मालिक ताला खोलने तैयार नहीं था बड़ी मुश्किल से ताला खुलवाया गया ताला खोलने के बाद अंदर से एक और गेट लगा हुआ था जो काफी देर तक नहीं खोला जा सका प्रशासन के डर के मारे फिर जब गेट खोले गए तो अधिकारियों के होश उड़ गए कहा इतनी बड़ी मात्रा में यह मावा आखिर आया तो आया कहां से मावा के नाम से शहर को दीपावली की मिठाई में जहर परोसा जा जाने की पूरी संभावना थी मोहन लेके लोगों को भी इतने बड़े नकली मावा रखे होने की भनक तक नहीं थी मौके पर करीब 50 से 60 बड़े-बड़े डी फ्रीजर जिसमें मावा और पनीर रखा हुआ था
मकान मालिक ताला खोलने तैयार नहीं था बड़ी मुश्किल से ताला खुलवाया गया ताला खोलने के बाद अंदर से एक और गेट लगा हुआ था जो काफी देर तक नहीं खोला जा सका प्रशासन के डर के मारे फिर जब गेट खोले गए तो अधिकारियों के होश उड़ गए कहा इतनी बड़ी मात्रा में यह मावा आखिर आया तो आया कहां से मावा के नाम से शहर को दीपावली की मिठाई में जहर परोसा जा जाने की पूरी संभावना थी मोहन लेके लोगों को भी इतने बड़े नकली मावा रखे होने की भनक तक नहीं थी मौके पर करीब 50 से 60 बड़े-बड़े डी फ्रीजर जिसमें मावा और पनीर रखा हुआ था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें