गंज बासौदा-
नेहरू युवा केंद्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में सावित्री महिला मंडल प्रशिक्षण संस्थान में 3 माह का निशुल्क ब्यूटी पार्लर केंद्र का शुभारंभ किया गया है इसके पहले भी ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई प्रशिक्षण चल रहे थे आज के कार्यक्रम के जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मंडल के संरक्षक आदरणीय भाई साहब कांतिभाई जी शाह , श्री राजेश तिवारी जी मंडल के संस्थापक श्री चंद्रशेखर शर्मा जी श्री सुरेश तनवानी जी सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव जी, निर्मल जैन जी देवेंद्र रघुवंशी जी जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी सरपंच सुनीता वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव जी सत्यनारायण शर्मा जी नरेश मीणा जी अनिल पाठक जी सचिन दीक्षित जी अविनाश श्रीवास्तव जी बलराम रघुवंशी जी सावित्री महिला मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा जी श्रीमती वंदना तिवारी जी विद्या यादव जी हेमा राय , जी आशा शुक्ला जी हेमंत गोस्वामी जी, सीमा राजपूत जी ,ममता दांगी जी, मनीषा चतुर्वेदी मीनेश यादव रामा ठाकुर छाया ठाकुर प्रीति रघुवंशी रूपबत्ती रघुवंशी जी ,पूर्व एनवाईसी समीक्षा शर्मा निधि शर्मा स्वाति यादव अर्चना साहू किरण कुशवाहा रजनी कुशवाहा शर्मा विनीता शर्मा रानी शर्मा अंजू बैरागी कार्यक्रम का सफल संचालन मोहर सिंह दांगी ने किया गया एवं आभार समीक्षा शर्मा द्वारा माना गया है इस अवसर पर 60 प्रशिक्षणार्थी महिलाएं एवं शिक्षिका महिलाएं भी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें