पन्ना रिजर्व टाइगर में टाइगर की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

पन्ना रिजर्व टाइगर में टाइगर की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

पन्ना रिजर्व टाइगर में टाइगर की मौत, वन विभाग में मचा हडकंप, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

छतरपुर।
 पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत देवन्द्रनगर रेंज के विक्रमपुर गांव के पास पेड़ पे लटका मिला 
टाइगर का शव। प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंची शिकायत। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई आपात बैठक। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने पन्ना कलेक्टर एवं सीसीएफ पन्ना के खजुराहो में बैठक बुलाकर ली पूरी जानकारी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना रिजर्व टाइगर पार्क में आज बाघ की मौत का मामला सामने आने के बाद वन विभाग का पूरा अमला जांच में जुटा हुआ है। सीसीएफ संजीव झा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि बाघ की मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद स्थिति साफ होगी। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया और बाघ की मौत की पूरी जानकारी मांगी। फिलहाल वन महकमे में बाघ की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और हडकंप मचा हुआ है। अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने चर्चा करते हुए बताया कि बाघ की मौत का मामला सामने आने के बाद अतिशीघ्र इसमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज