सकारात्मक भाव से मीडिया में कवरेज कराने के पक्षधर बने: शिव भाटिया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 19 नवंबर 2022

सकारात्मक भाव से मीडिया में कवरेज कराने के पक्षधर बने: शिव भाटिया

सकारात्मक भाव से मीडिया में कवरेज कराने 
के पक्षधर बने: शिव भाटिया  
 
 भोपाल, 
 
अभा कांग्रेस द्वारा नियुक्त मीडिया कॉर्डिनेटर शिव भाटिया ने आज प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के पदाधिकारियों, प्रवक्ताओं और संभागीय प्रवक्ताओं के साथ बैठक कर श्री राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के मप्र में प्रवेश करने पर मीडिया मंे कवरेज को लेकर चर्चा की। बैठक में दिल्ली के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, अभा कांग्रेस के सचिव और मप्र के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल और विधायक सुरेन्द्रसिंह शेरा भी उपस्थित थे।
श्री भाटिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के मीडिया के प्रवक्ता, संभागीय प्रवक्ता साथियों, जिनको यात्रा के जिलों मंे मीडिया से समन्वय कर कवरेज की जिम्मेदारी मिली है, वे सकारात्मक भाव से मीडिया में कवरेज कराने के पक्षधर बनकर काम करे और नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित न करें। यात्रा के वीडियो, फोटो और समाचार अधिक से अधिक प्रकाशित और प्रसारित हो इसके लिए स्थानीय मीडिया से सामंजस्य और समन्वयक बनाकर काम करे।   
श्री दीक्षित एवं श्री मित्तल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मप्र में मीडिया की भूमिका और मीडिया के महत्व को बताते हुए कहा कि यह यात्रा 2023-2024 चुनाव के लिए महत्वपूर्ण यात्रा है। देश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ श्री राहुल गांधी जी कांग्रेस पार्टी के लिए यह यात्रा निकाल रहे है, जिससे देश में एक नये इतिहास का निर्माण होगा। 
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के साथियों से कहा कि यात्रा के दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कवरेज के लिए स्थानीय मीडिया के समूह बनाकर यात्रा के पल-पल की जानकारी पहुंचायें और श्री राहुल गांधी जी के वीडियों फेसबुक, बाट्सएप पर अधिक से अधिक शेयर कराये।
बैठक में मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के सभी प्रवक्ता, संभागीय प्रवक्तागण उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज