विघुत बिलो के सुधार हेतु एस डी एम को ज्ञापन सौंपा
बड़े हुये बिलों से परेशान जनता विभाग मे तानाशाही का आलम आंदोलन की चेतावनी
ग्ंज बासौदा - ( नितिन नेमा )
मुख्यमंत्री शिवराज जी के ग्रह जिला विदिशा में जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा के तत्वाधान में आज जिला अध्यक्ष निशंक कुमार जैन ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ सहित विघुत विभाग की समस्याओं को लेकर विघुत मण्डल के बासौदा डिवीजन कार्यालय द्वारा विघुत उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है विघुत उपभोक्ताओं अनाप सनाप आंकलित खपत के बिल थोप कर विभाग द्वारा मनमानी वसूली की जा रही हैं व बिल सुधार हेतु गंज बासौदा से अधीक्षण यंत्री कार्यालय विदिशा भेजकर उपभोक्ताओं को परेषान किया जा रहा हैं जिसको निराकरण कराने के लिये पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मा. निशंक जैन ने विघुत मण्डल जाकर अधिकारियों को चेतावनी दी उसके उपरांत एस डी एम श्री रोशन राय को ज्ञापन सौंपा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें