रेप के आरोपी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना प्रभारी ने पेश किया चालान। - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

रेप के आरोपी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना प्रभारी ने पेश किया चालान।

भोपाल– महिला थाना ने 566 पन्नों में अदालत को सौंपी मिर्ची बाबा के गुनाह की कथा।

रेप के आरोपी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना प्रभारी ने पेश किया चालान।
566 पन्नों के चालान में 414 पन्नों में सिर्फ कॉल डिटेल की रिपोर्ट।
सफेद रंग की भभूत, साबूदाने की तरह दिखने वाली गोली का भी चालान में जिक्र, जिवसे बाबा ने महिला को खिलाकर रेप किया
 बाबा के लकड़ी वाली अलमारी से पुलिस ने भभूत की थी बरामद। मामले में 21 लोगों को गवाह बनाया गया।

जो कोर्ट में सुनवाई के दौरान पक्ष रखेंगे।

घटना के दिन बाबा-पीड़िता की मोबाइल लोकेशन मिनाल रेसीडेंसी में मिलने की हुई पुष्टि।

पीड़िता के पति के कथन को भी पुलिस ने रखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज