Slg,,वीरों के वीर वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 385बी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
दुर्गादासजी राठौर जयंती पर क्रषणा गार्डन में मनाई गई
अध्यक्ष ब्रजेश राठोर द्वारा बताया कि
स्थानीय नेतृत्व जब-जब मांग करें हमारे पुरोधा हमारे समाज के गौरव जिससे हमारा वंश हे राष्ट्रीय वीर श्री दुर्गादास राठौर जी उनके नाम पर गंजबासौदा के अंदर वह मूर्ति स्थापित करें एवं समाज की गतिविधियों के लिए स्थान प्रदान करें
सभी राठौर बंधुओं ने जयंती पर संकल्प लिया वीर
शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर जी के नाम से चौराहा या मूर्ति स्थापित हो
वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 385 बी जयंती कृष्णा गार्डन नया बस स्टैंड पर बड़ी ही धूमधाम से मनाई श्री दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर तिलक फूलमाला आरती की एवं प्रसादी वितरण किया
बृजेश राठौर अध्यक्ष गंजबासौदा ने पत्रकारो बताया वीर शिरो
मणि श्री दुर्गादास राठौर नहीं होते तो राजस्थान मारवाड़ नहीं होता उन्होंने कई मुगलों से औरंगजेब से लड़ाई लड़ी मुगल शासन होने से बचाया देश के लिए बिना स्वार्थ के सनातन धर्म को बचाया ऐसे वीर योद्धा के लिए क्या बासौदा में श्री दुर्गादास राठौर चौराहा या मूर्ति स्थापित की जाये
कार्यक्रम मेंअधिक संख्या में राठौर बंधु एवं महिलाएं बच्चे उपस्थित रहे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रस्तुतियां दी एवं 10वीं 12वीं मैं 85 परसेंट वाले बच्चों को सील एवं पुरस्कार वितरण किए
इस कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष बृजेश राठौर महामंत्री तखत सिंह राठौर कोषाध्यक्ष राजू राठौर संरक्षक दयाराम राठौर उपाध्यक्ष खिलान सिंह प्रकाश राठौर नीरज राठौर सोनू राठौर श्रीकिशन राठौर राहुल राठौर राकेश रामनाथ रामू ,अनिल राठौर रवि राठौर नरेश जितेंद्र बद्री राठौर बबलू, गोलू राठौर आदि अधिक संख्या में उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें