नशा मुक्ति ,गौ सेवा के संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव डंका बजाकर उतरेंगे मैदान में महंत श्री गंगा दास त्यागी - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

नशा मुक्ति ,गौ सेवा के संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव डंका बजाकर उतरेंगे मैदान में महंत श्री गंगा दास त्यागी

 संत लडेगे चुनाव,

ईश्वरीय प्रेरणा से चुनाव में उतरेंगे गंगा दास त्यागी जी महाराज 


नशा मुक्ति ,गौ सेवा के संकल्प के साथ विधानसभा चुनाव डंका बजाकर उतरेंगे मैदान में महंत श्री

विधानसभा चुनाव के लिए नोघई सतधारा के महंत श्री, लड़ेंगे चुनाव ,पार्टी ने नहीं दिया टिकट तो उतरेंगे निर्दलिय

गंजबासौदा,

समाज को नशामुक्त बनाने और गौसेवा कर रहे नौघई सतधारा के श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गंगादास त्यागी जी ने गंज बासौदा ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 से चुनाव लडने का मन बना लिया है। इस संबंध में गंगादास त्यागी जी ने तहसील के पास स्थित सिद्धेश्वरी माता मंदिर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर चुनाव लडने का शंखनाद किया।


प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मैंने समाज को नशा मुक्त बनाने और गौसेवा के लिए पहले से कई कार्य करता आ रहा हूं। कई आवेदन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इसीलिए ईश्वरीय प्रेरणा से मैंने विधानसभा का चुनाव लडने का मन बना लिया है। जो पार्टी धर्म की राह पर होगी मै उससे टिकट लेने का प्रयास करूगा अगर टिकट नहीं मिलता है तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।


प्रेस वार्ता के दौरान ने श्री त्यागी जी ने बताया कि वह जन सेवा के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं उन्होंने यह भी कहा कि मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं था लेकिन गौ माता की हालात और बढ़ते नशा को देखकर मन दुखी हुआ  है, विधानसभा क्षेत्र में जो काम जनप्रतिनिधि नहीं कर पाए वह विकास कर करेंगे 


 , उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगेंगे और अगर पार्टी उन पर विचार नहीं करेगी तो वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे और उन्होंने कहा कि सभी का साथ मिल रहा है अपार जन समर्थन के साथ वह चुनाव लड़ेंगे 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज