जिहादी आतंक का फूंका पुतला बजरंग दल ने - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 2 अगस्त 2023

जिहादी आतंक का फूंका पुतला बजरंग दल ने

 बजरंगदल ने जिहादियों का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

मेवात (नूंह) में कांवड़ यात्रा पर जिहादी हमले के विरोध में बजरंगदल ने किया प्रदर्शन

जिहादी आतंक का फूंका पुतला

गंजबासौदा,
हरियाणा के मेवात (नूंह) में विहिप-बजरंगदल द्वारा निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर जिहादियों द्वारा किये गये प्राणघातक हमले के विरोध में बुधवार को स्थानीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन कर मजहबी आतंक का विरोध किया। 
इस अवसर पर धरने को संवोधित करते हुए विहिप प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव ने कहा कि बीते दिनों नूंह जिले से निकल रही कांवड़ यात्रा को घेरकर मजहब विशेष के लोगों ने पहले पत्थरबाजी की उसके बाद आगजनी कर गोलियां चलाईं तथा पेट्रोल बम से हमला किया इस हमने से कई श्रद्धालु घायल हो गए तथा कुछ गंभीर अवस्था में हैं ऐसे कायराना हमले मजहबी जिहाद की पुष्टि होती है। प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल ने कहा कि अब ईंट का जबाब पत्थर से देने का समय आ गया है तभी इन जिहादियों को सबक सिखाया जा सकता है। कार्यक्रम को विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर, विभाग प्रचार प्रसार प्रमुख वीरेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी, जिला सह मंत्री करतार सिंह, जिला संयोजक जगदीश शाक्य, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सेन ने भी संवोधित किया। संचालन जिला सह संयोजक मंजीत तिवारी ने किया। तत्पश्चात नेहरू चौक से चलकर जय स्तंभ चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर सतधारा के महंत गंगादास महाराज, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख नितिन सक्सेना, विभाग सह संयोजक सचिन यादव सहित अनेक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज