अपने ही कार्यालय में 50,000 लेते पकड़े गये प्राचार्य - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 19 अगस्त 2023

अपने ही कार्यालय में 50,000 लेते पकड़े गये प्राचार्य

*लोकायुक्त रीवा की  बड़ी ट्रैप कार्यवाही
 रीवा, लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही प्राचार्य 50,000 की रिश्वत लेते ग्रपतार शिक्षा के नाम पर कलंक बने प्राचार्य 
*नाम आवेदक*-बालेंद्र कुमार शुक्ला पिता  राम गोपाल शुक्ला  पद सहायक ग्रेड 3 , परचेज क्लर्क आईटीआई कॉलेज जिला रीवा मध्य प्रदेश
 *आरोपी* - करण सिंह राजपूत प्रभारी प्राचार्य शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) जिला रीवा 
*ट्रेप रिश्वत राशि* -₹50,000
*घटना स्थल* -  आईटीआई कॉलेज रीवा स्थित प्राचार्य का कार्यालय कक्ष
- शिकायतकर्ता बालेंद्र कुमार शुक्ला जो की आईटीआई कॉलेज रीवा का परचेज क्लर्क है, से आरोपी  प्रभारी प्राचार्य करण सिंह राजपूत द्वारा सामग्री खरीदी के बिलों के भुगतान के आवाज में कमीशन राशि ₹50000 मांगी गई थी, इस बात की शिकायत लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ को की गई थी , उन्होंने इस शिकायत का सत्यापन कराया तो यह बात सत्यापित हुई की वास्तविकता में प्रभारी प्राचार्य आईटीआई द्वारा ₹50000 की रिश्वत मांगी जा रही है , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी , आज दिनांक 18.08.2023 को प्रभारी प्राचार्य श्री करण सिंह राजपूत द्वारा शिकायतकर्ता से ₹50,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक
*ट्रेप दल के सदस्य* -   श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक,  सहित 12 सदस्यीय टीम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज