मोटर साइकिल चोरियो पर कसी नकेल, 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 13 जून 2024

मोटर साइकिल चोरियो पर कसी नकेल, 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,



*भोपाल पुलिस कमिश्नरेट को  मिली फिर से बड़ी सफलता, 16 लाख रुपये क़ीमती 18 दो पहिया वाहन बरामद* 

*भोपाल मे आये दिन हो रही मोटर साइकिल चोरियो पर कसी नकेल, 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार*

*मुखबिर, तकनीकी सहायता, व 30 सीसीटीव्ही कैमरो के मदद से आरोपी  तक पहुची पुलिस।*

 *आरोपी  काफी समय से लगातार वाहन चोरी की घटनाओ को दे रहे थे अंजाम।*
*पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में थाना ऐशवाग में हुआ है गिरफ्तार*

*आरोपीगण पिछले दो सालो में थाना ऐशबाग थाना एमपीनगर, थाना बजरिया , थाना जहाँगीराबाद , थाना अशोका गार्डन*

*सिलवानी जिला रायसेन के रहने वाले है आरोपी*

*घटना स्थल के पास आरोपी द्वारा पुरानी लॉक देखकर मास्टर चांबी लगाकर, रैकी कर घटना को देते था अंजाम।*

*थाना ऐशबाग द्वारा 18 मोटर साइकिल बरामद मशरुका कीमती लगभग 16 लाख रुपये* 
     
   भोपाल ,     
       शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त   अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल  सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी ऐशवाग पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 16 लाख रुपये क़ीमती चोरी के 18 दो पहिया वाहनों बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
  एक व्यक्ति बिना नंबर की गाडी चलाते  दिखा जो पुलिस को देखकर भागनें लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेरबंदी कर पकडा नाम पता पुछनें पर पर अपना नाम माजिद मंसूरी पिता सुलेमान मंसूरी उम्र 20 साल नि- बगिया मोहल्ला मस्जिद के पास सिलवानी जिला रायसेन का बताया जिससे गाडी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में पूछ जिसनें नहीं होना बतया तथा उससे हिकमत अमली से पूछताछ करनें पर उक्त गाडी थाना ऐशवाग क्षैत्र से चोरी करना बताया उक्त गाडी थाना ऐशवाग के अप.क्र.209/24 धारा 379 भादवि का चोरी गया मशरुका होना पाया जानें से आरोपी को अपराध में गिरफ्तार कर गाडी जप्त कर कब्जे पुलिस ली गई तथा आरोपी को न्यायालय पेश कर 02 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया । 

पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी माजिद मंसूरी से अन्य चोरी के वाहनों के संबंध में पुछातछा की गई जिसके द्वारा दिये गये मेमोरण्डम के आधार पर धारा 379,411 भादवि में  थाना ऐशवाग 06 वाहन ,थाना जहाँगीरावाद के 03 वाहन ,थाना अशोका गार्डन के 03 वाहन ,थाना एम.पी नगर के 02 वाहन ,थाना स्टेशन बजरिया के 02 वाहन थाना पाताखेडे जिला बैतुल का एक 01 वाहन तथा थाना गोपाल गंज जिला सागर का 01 वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
आरोपी माजिद मंसूरी सिलवानी से बस से भोपाल आकर रैकी कर गाडी चोरी कर सिलवानी ले जाता था तथा कम दामों में बेच देता था। 
*बरामद 
क्र. थाना अप.क्र. गाडी मॉडल/ रजिस्ट्रेशन न.
1 AISHBAGH 287/24 HF Deluxe,Blue black , MP-04-QQ-3853
2 AISHBAGH 288/24 CB SHINE,GREY, MP40MN9584
3 AISHBAGH 264/24 SPLENDOR+,
BLACK RED, MP04VD3384
4 AISHBAGH 209/24 SPLENDOR PRO,GREY, MP04YM1586
5 AISHBAGH 286/24 PLATINA,BLACK, MP04QV5261
6 AISHBAGH 254/24 SPLENDOR+,BLACK, MP04VC1576
7 ASHOKA GARDEN 213/24 SPLENDOR,BLACK BLUE, MP38F1550
8 ASHOKA GARDEN 250/24 HONDA SHINE,GREY, MP04QH8273
9 BAJARIYA PASSION PRO,BLACK, MP04WM9165
10 BAJARIYA 100/24 HERO SPL+,BLACK, MP04QU1072
11 MP NAGAR 158/24 SPLENDOR+,BLACK, MP38MJ9608
12 MP NAGAR 163/24 SPLENDOR PRO,BLACK, MP04WM9325
13 JAHANGIRABAD 221/24 HF DELUXE,BLACK BLUE, MP04QG1437
14 JAHANGIRABAD 205/24 HERO SP+,BLACK, MP04MZ9361
15 JAHANGIRABAD 219/24 SPLENDOR+,BLACK, MP04QE4670
16 GOPALGANJ (SAGAR) 248/24 CD DELUXE,RED BLACK, MP15MW2125
17 PATHA KHEDA BETUL 102/24 C D DELUXE Mp48MC4709
18 ASHOKA GARDAN 170/24 SEPLANDER MP04QL1790
*मुख्य आरोपी  –* 
1- माजिद मंसूरी पिता सुलेमान मंसूरी उम्र 20 साल नि- बगिया मोहल्ला मस्जिद के पास सिलवानी जिला रायसेन 
चोरी की गाडी खरीदनें वाला । 
2- सलीम शाह पिता चुन्नू शाह उम्र 32 साल नि-वार्ड नं. 02 पंचपीर मोहल्ला सिलवानी जिला रायसेन, 
3- समीर मंसूरी पिता फईम मंसूरी उम्र 23 साल नि- ग्राम बेगमा तहसील सिलवानी जिला रायसेन 
4-राजकुमार प्रजापति पुत्र मुन्नालाल प्रजापति उम्र 29 नि.   नूर पुरा सिलवानी रायसेन भोपाल             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज