धर्मशाला के लिए महिला महासभा इंदौर ने सौंपा सांसद को ज्ञापन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 16 जून 2024

धर्मशाला के लिए महिला महासभा इंदौर ने सौंपा सांसद को ज्ञापन

इंदौर,
सर्व दर्जी नामदेव महिला महा सभा ने  इंदौर सांसद शंकर  लालवानी को नामदेव समाज धर्मशाला हेतू  आवेदन दिया इंदौर में धर्मशाला के लिए नामदेव समाज लगातार मांग करती आ रही है 
नामदेव महिला सभा द्वारा सांसद महोदय से मिलने के बाद ही तत्काल संज्ञान लेकर कलेक्टर इंदौर को समाज हेतू जगह उपलब्ध कराने लिखित आदेश दिया ,
ज्ञापन  देने वालों में  ,श्रीमती लक्ष्मी नामदेव और रोजगार पर भी बात रखी श्रीमती राधा नामदेव ने महिला महा सभा की  कार्यकारणी की पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी नामदेव श्रीमती सोनीका डाबी श्रीमती दीपाली नामदेव, श्रीमती प्रिया नामदेव, श्रीमती दीपा नामदेव ,श्रीमती ललिता राकेचा ,महिला मोचा की बीजेपी की रचना जी रघुवंशी ,दीपा जी, हेमराज जी नामदेव श्रीमती राधा नामदेव सभी उपस्थिति में सांसद जी का स्वागत भी किया गया बुके के देकर और माला पहनकर और रचना रघुवंशी जी का भी स्वागत किया महिलाओं सभी बहनों का  आभार माना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज